scorecardresearch
 
Advertisement

Fire in Jamnagar Hotel: जामनगर के होटल में लगी भीषण आग, दर्जनों रेस्क्यू, देखें हालात क‍ितने खतरनाक

Fire in Jamnagar Hotel: जामनगर के होटल में लगी भीषण आग, दर्जनों रेस्क्यू, देखें हालात क‍ितने खतरनाक

Fire Breaks Out In Jamnagar Hotel Alento: गुजरात के जामनगर से एक बड़ी खबर आ रही है. जामनगर के मोटी खावड़ी इलाके के पास Hotel Alento में भीषण आग लग गई. हादसे की खबर म‍िलते ही जामनगर म्युन‍िस‍िपल की करीब 20 फायर बि‍ग्रेड की गाड़ियां मौक़े पर पहुंची. होटल में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही हैं, हालांक‍ि लगभग दो दर्जन लोग को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. आग इतनी भीषण है क‍ि ग्राउंड से टॉप फ्लोर तक आग की लपटों में घ‍िर गया और काफी दूर से ही धुएं का गुबार और लपटें देखी जा सकती हैं. शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है.

Advertisement
Advertisement