गुजरात के अमरेली से अनोखी तस्वीर देखने को मिली है. अमरेली राजुला हाईवे पर एक साथ पांच शेर टहलते हुए नजर आए. रात के वक्त हाईवे पर एक साथ पांच शेर चहलकदमी कर रहे थे. दरअसल कोरोना की वजह से हाईवे पर रात के वक्त कम लोगों का आना जाना होता है. जिसके बाद ये शेर एक साथ हाईवे पर टहलते देखे गए. बता दें कि कोरोना के बीच लॉकडाउन में ऐसी कई खबरें सामने आई जब जानवर सड़कों और सोसायटी में खुले आम नजर आने लगे थे. देखें ये वीडियो.
Unhindered by the movements of vehicles on the roads and unhampered by human beings who have shut themselves behind the doors of their houses due to the coronavirus, five lions are seen prowling at highway of Gujarat's Amreli district. Watch video to know more.