scorecardresearch
 
Advertisement

Floods in India: भीषण बाढ़ की चपेट में गुजरात के 8 जिले, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Floods in India: भीषण बाढ़ की चपेट में गुजरात के 8 जिले, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

देश में इस समय कई राज्य भारी बारिश से परेशान हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत में भी कुदरत का कहर जारी है. बात अगर गुजरात की करें तो, गुजरात में इस समय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. गुजराज में कई दिनों से बारिश जारी है, जिस वजह से कई जगह बाढ़ आ चुकी है और कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं. देखा जाए तो इस समय गुजरात के पूरे 8 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने गुजरात के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है. देखें गुजरात के मौसम का सारा अपडेट.

Many states of India are suffering from flood or flood-like situations due to continuous heavy rain. Talking about Gujarat, there is a red alert in Gujarat from IMD Department. Total 8 districts of Gujarat are suffering from the floods. Roads are blocked and native people are not able to move from one place to another. Watch this update on the Gujarat floods.

Advertisement
Advertisement