scorecardresearch
 
Advertisement

फर्स्ट टाइम MLA से सीधे सीएम की कुर्सी तक छलांग! Bhupendra Patel आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

फर्स्ट टाइम MLA से सीधे सीएम की कुर्सी तक छलांग! Bhupendra Patel आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

भूपेंद्र पटेल गुजरात के चुनावी समर में बीजेपी के नए सारथि चुने गए हैं. उनके पास बमुश्किल एक साल का वक्त है. क्योंकि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आज भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेने वाले हैं. भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता को मात दी थी. 2017 में वो 1 लाख 17 हजार के रिकॉर्ड वोट से जीते थे. राजनीति में वो आनंदीबेन पटेल के विश्वस्त माने जाते हैं. शपथग्रहण में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. देखें वीडियो.

Gujarat: First-time legislator Bhupendra Patel will take oath as Chief Minister on Monday. With 1 year to go for Assembly polls, a Patel CM makes a comeback in Gujarat. The move is seen as a bid to woo the most important vote bank in the state. What the 57-yer-old low-key, first-time MLA brings to the table is undoubtedly a strong caste connection- The Patel factor. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement