गुजरात बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इस वर्ष परीक्षा दो सप्ताह पहले आयोजित की जा रही है, जिससे रिजल्ट भी जल्दी आने की संभावना है. राज्य भर में लगभग 14.30 लाख विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. अहमदाबाद में दसवीं के 54,000 और बारहवीं के 50,000 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का गुलाब के फूल से स्वागत किया जा रहा है. देखें आज तक संवाददाता अतुल तिवारी की ये खास रिपोर्ट.