scorecardresearch
 
Advertisement

अहमदाबाद के बंद फ्लैट से निकला 107 किलो सोना, कौन है असली मालिक?

अहमदाबाद के बंद फ्लैट से निकला 107 किलो सोना, कौन है असली मालिक?

गुजरात के अहमदाबाद में एक बंद फ्लैट से ₹100 करोड़ से अधिक का सोना बरामद हुआ है. एटीएस और डीआरआई की संयुक्त टीम ने छापेमारी में 107.583 किलो सोना, ₹1.36 करोड़ नकद और 11 लग्जरी घड़ियां जब्त कीं. फ्लैट एक स्टॉक मार्केट ऑपरेटर के नाम पर किराए पर था.

Advertisement
Advertisement