आज गुजरात की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रचंड बहुमत से जीती बीजेपी ने शपथ ग्रहण को यादगार बनाने के लिए बड़ी तैयारी है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी समेत तमाम बड़े नेता शपथ ग्रहण के मेहमान होंगे. जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है उन्हें लगातार फोन जा रहा है.
Today the swearing-in ceremony of the new government of Gujarat will take place. All big leaders including PM Modi, Amit Shah, Rajnath Singh, JP Nadda, and UP CM Yogi will be the guests at the swearing-in. Here's what Smriti Irani, who reached for the event, said.