scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat की कमान संभालने की रेस में आगे हैं ये 3 नेता, देखें रुपाणी की विदाई की इनसाइड स्टोरी

Gujarat की कमान संभालने की रेस में आगे हैं ये 3 नेता, देखें रुपाणी की विदाई की इनसाइड स्टोरी

गुजरात में विजय रुपाणी की विदाई से बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर सूबे का नया सीएम कौन होगा. गुजरात जैसे अहम प्रदेश के विधानसभा चुनाव में विजय की जिम्मेदारी किस नेता को मिलेगी. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कुछ नेताओं के नामों पर भी चर्चा चल रही है. सीएम पद की रेस में ये तीन नेता सबसे आगे चल रहे हैं- डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और गोरधन जडफिया. देखें वीडियो.

All eyes are on Gujarat after the sudden exit of Vijay Rupani as Gujarat's chief minister. BJP is looking for a successor. In the CM race Nitin Patel, Mansukh Mandaviya, and Gordhan Zadafia names are in front. Amid the hunt for the next CM Union Ministers, Prahlad Joshi & Narendra Singh Tomar will visit Gujarat today as BJP's central observers. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement