गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. पिछले 27 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है. इस प्रचंड जीत पर पीएम मोदी के नारे 'मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस' का बड़ा रोल माना जा रहा है. आजतक के साथ खास बातचीत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 'पीएम मोदी ने देश को गुड गवर्नेंस का एक बहुत बड़ा मॉडल दिया है'. देखें ये वीडियो.
The BJP has registered a massive victory in the Gujarat assembly elections. PM Modi's slogan 'Minimum Government Maximum Governance' is believed to have a big role in this massive victory. Railway Minister Ashwini Vaishnav said that 'PM Modi has given the country a great model of good governance'.