scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat: 'BJP कार्यकर्ता कभी नाराज नहीं होता', मंत्रिमंडल पर मचे घमासान पर क्या बोले पार्टी विधायक

Gujarat: 'BJP कार्यकर्ता कभी नाराज नहीं होता', मंत्रिमंडल पर मचे घमासान पर क्या बोले पार्टी विधायक

गुजरात में नए सीएम के बाद नए मंत्रिमंडल की तैयारी पूरी हो गई है. बताया जा रहा है कि सीएम भूपेंद्र पटेल अपनी कैबिनेट को ही बदलने की तैयारी कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक कुल 27 नए चेहरे दोपहर 1.30 बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे. कई विधायकों मंत्री पद की शपथ के लिए बुलावा भी आ गया है. किरीट सिंह राणा, ब्रजेश मेरजा, अरविंद रैयाणी, नरेश पटेल और भी कई लोगों को मंत्री पद में जगह देने की कॉल भी आ गयी है. बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल के फैसले से कई लोग नाराज हैं. इस पर बीजेपी विधायक अर्जुन सिंह चौहान ने कहा कि BJP कार्यकर्ता कभी नाराज नहीं होता. देखें वीडियो.

Sources have stated that CM Bhupendra Patel is preparing to change his entire cabinet. According to reports, 27 new faces will take oath as ministers at 1.30 pm today. Many MLAs have also been called with the offer of the ministerial post. It is being speculated that many people are angry with the decision of the new cabinet. On this, BJP MLA Arjun Singh Chauhan said that the BJP worker never gets angry. Watch the video.

Advertisement
Advertisement