आज भूपेंद्र पटेल दोबारा गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. दोपहर दो बजे गांधी नगर में शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. 16 विधायकों ने शपथग्रहण के लिए फोन आने का दावा किया है. इन्हीं में से एक हैं बच्चू भाई खाबड़ जो 4 बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं और चौथी बार मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
16 MLAs of Gujarat have claimed to have received calls for the oath-taking ceremony. One of them is Bachu Bhai Khabar who has won the election of MLA four 4 times and can take oath as minister for the fourth time.