scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat: खुले में नॉनवेज बेचने की पाबंदी, फैसले पर उठ रहे कई सवाल

Gujarat: खुले में नॉनवेज बेचने की पाबंदी, फैसले पर उठ रहे कई सवाल

अहमदाबाद नगर निगम की टाउन प्लानिंग कमिटी ने ये नया नियम निकाला है कि शहर में खुली जगहों पर नॉनवेज फूड आइटम नहीं बेचे जाएंगे और तो और शहर में मुख्य जगहों पर 100 मीटर के दायरे में किसी भी दुकान पर मांस नहीं बिकेगा. सिर्फ अहमदाबाद ही नहीं वडोदरा और राजकोट में ये नियम लागू हो चुका है. दो शहरों में नॉनवेज और अंडे की खुले में बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद ये मसला अब सियासी रंग लेता नजर आ रहा है. नॉनवेज बेचने वालों पर ये एक्शन गुजरात में हो रहा है, लेकिन इसकी चोट देशभर में पहुंच रही है क्योंकि गुजरात में नॉनवेज खानेवालों का स्वाद जैसे एक ही झटके में झटक लिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Ahmedabad Municipal Corporation (AMC) decided to remove all carts and stalls selling non-vegetarian food from the main roads in the city. Earlier, political leaders of the municipal corporations of Rajkot, Vadodara and Bhavnagar had issued similar directives. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement