गुजरात में आज निकाय चुनाव के तहत मतदान हो रहे हैं. राज्य के 6 बड़े शहरों, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर, जामनगर और राजकोट में वोट डाले जा रहे हैं. अहमदाबाद के नारायणपुरा में गृह मंत्री अमित शाह परिवार सहित वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद अमित शाह समेत परिजनों ने दिखाया विक्ट्री साइन. गृहमंत्री की पोती ने भी दिखाया विक्ट्री साइन.