गुजरात के सूरत में गुरुवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ. इस यात्रा में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत सरकार के कई मंत्री शामिल हुए. हम आपको दिखा रहे हैं इसी यात्रा की तीन तस्वीर. सूरत के लालभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में हजारों तिरंगा लहरा रहा था. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल खुद कंधे पर तिरंगा लेकर आगे आगे चले. इस मौके पर सूरत के करगिल चौक तक इस रैली में सैकड़ों लोग तिरंगा लिए शामिल हुए.