scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat CM Resign: Vijay Rupani के इस्तीफे के पीछे क्या रही बड़ी वजह, समझें

Gujarat CM Resign: Vijay Rupani के इस्तीफे के पीछे क्या रही बड़ी वजह, समझें

गुजरात में विजय रुपाणी ने शनिवार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को आभार व्यक्त करता हूं. विजय रुपाणी ने कुछ देर पहले ही राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा सौंप दिया. उनके साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी राज्यपाल के पास गए थे. गुजरात में अगले साल दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके पहले विजय रुपाणी का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया जाना काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि विजय रुपाणी बतौर मुख्यमंत्री शनिवार को हुए एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद थे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सरदारधाम भवन का लोकार्पण किया था. विजय रुपाणी के इस्तीफे के पीछे क्या रही बड़ी वजह, समझें. देखें ये वीडियो.

Gujarat Chief Minister Vijay Rupani on Saturday submitted his resignation to Governor Acharya Devvrat at Raj Bhavan. After submitting his resignation, Vijay Rupani said that he is thankful to the BJP leadership for giving him an opportunity to serve as the chief minister. Rupani parried questions about the reasons behind this surprising move. He said that he has served as the CM for five years which is a long time. Watch this video.

Advertisement
Advertisement