गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कुछ नेताओं के नामों पर भी चर्चा चल रही है. अपने इस्तीफे से चार घंटे पहले विजय रुपाणी अहमदाबाद के सरदार धाम भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़कर पीएम मोदी ने इस भवन का उद्घाटन किया. जब ये कार्यक्रम चल रहा था तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही देर बाद विजय रुपाणी को अपनी गद्दी गंवानी पड़ेगी. तो क्या विजय रुपाणी के विदाई की पठकथा पहले ही लिख दी गई थी. इस वीडियो में आपको वो वजहें बताएंगे जिसके चलते विजय रुपाणी गुजरात में अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. देखिए ये रिपोर्ट.
After Vijay Rupani’s sudden resignation as the chief minister of Gujarat, political circles are abuzz over what might have caused his departure. BJP sources told Aajtak that there seemed four major reasons that led to Vijay Rupani’s resignation. Watch this report.