scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Congress President: गुजरात कांग्रेस दफ्तर पर बजरंग दल का हमला, इमारत पर लिख दिया 'हज हाउस'

Gujarat Congress President: गुजरात कांग्रेस दफ्तर पर बजरंग दल का हमला, इमारत पर लिख दिया 'हज हाउस'

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के बयान पर बवाल मच गया है. ठाकोर के बयान से भड़के विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ़्तर पर देर रात हमला बोल दिया और कांग्रेस आफ़िस पर हज हाउस लिख दिया. वहां पर बैनर भी लगाए गए, जिसमें लिखा गया है कि कांग्रेस दफ़्तर का नाम जीपीसीसी से बदल कर हज हाउस किया गया है. दरअसल, जगदीश ठाकोर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का जिक्र किया था, जिसमें कहा गया था कि देश की तिजोरी पर पहला हक़ अल्पसंख्यकों का है. देखें ये रिपोर्ट.

Before the Gujarat elections, there has been a ruckus on the statement of Congress President Jagdish Thakor. Activists of Vishwa Hindu Parishad, enraged by Thakor's statement and attacked the Congress office late in the night and wrote Haj House on the building.

Advertisement
Advertisement