कोरोना के बढ़ते मामले किस कदर खौफ पैदा कर रहे हैं उसका अंदाजा गुजरात में आज उठाए गए कदमों से लगा सकते हैं. अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में कल से रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है. यही नहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच बचे हुए तीनों टी-20 मैच को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला लिया गया है. कल यानी 17 मार्च से अहमदाबाद, वडोदरा सूरत और राजकोट में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लाया जाएगा. ये रात्रि कर्फ्यू 31 मार्च तक लागू रहेगा. अब तक गुजरात में रात को 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू था. देखें ये रिपोर्ट.