scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat: भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल में भीषण आग, 16 मरीजों की मौत

Gujarat: भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल में भीषण आग, 16 मरीजों की मौत

गुजरात के भरूच से बड़ी खबर आ रही है. भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल के कोविड वार्ड में भीषण आग लग गई. अस्पताल में कोविड के 49 मरीज भर्ती थे, जिसमें 24 मरीज आईसीयू में थे. खबर है कि आग में 16 मरीजों की मौत हो गई है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट की वजह बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं कि अस्पतालों में आग लगने की घटना सामने आई है. इससे पहले गुजरात और महाराष्ट्र के कई अस्पतालों में आग लग चुकी है. देखें वीडियो.

The bad news is coming from Gujarat's Bharuch. A fire broke out at Bharuch Welfare Hospital at 1 am on Saturday. Here are 49 patients admitted to the hospital, of which 24 patients were in ICU. So far 16 patients died in this incident. The reason for the fire is being told as the reason for the short circuit. Watch video.

Advertisement
Advertisement