scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Flood Crisis: अहमदाबाद, जामनगर समेत कई इलाकों में खतरनाक हालात

Gujarat Flood Crisis: अहमदाबाद, जामनगर समेत कई इलाकों में खतरनाक हालात

गुजरात इस साल की सबसे खतरनाक बाढ़ से दो चार हो रहा है. बाढ़ जान की आफत बन गई है. लोग मौत से हर रोज रूबरू हो रहे हैं. अहमदाबाद में हो रही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. जामनगर में तो बाढ़ की वजह से स्कूली बच्चों की जान पर बन आई. कालावड इलाके के पास स्कूल बस पानी में बह गई. उस समय बस में 9 बच्चे, 2 टीचर सवार थे. रास्ता भी बंद था लेकिन ड्राइवर जोखिम लेकर बस को बाढ़ के पानी में ले गया. नतीजा ये हुआ कि मासूम बच्चो की जान पर बन आई. जिसने ये हालात देखे उसके मुंह से चीख निकल गई. जामकंडोरणा तहसील में लगातार हो रही बारिश के चलते फोफल नदी पर बना पुल गिर पड़ा. पानी का प्रहार इतना तेज था मानो सब कुछ बहा ले जाने पर आमादा हो. देखें ये रिपोर्ट.

Gujarat is going through the most dangerous flood of this year. People are facing death every day. A school bus was drowned in the water near the Kalavad area. Due to heavy and continuous rains in Jamkandorana tehsil, the bridge over the Phofal river collapsed. Watch this report.

Advertisement
Advertisement