आधे हिन्दुस्तान में बादल तोड़ आफत देखी जा रही है. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, इन दिनों मानसून की मूसलाधार आफत का सामना कर रहे हैं. गुजरात के नवसारी से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के पास स्थित एक पशु पक्षी केंद्र भारी बारिश में डूबा हुआ है. पूरा इलाका पानी में डूबा है, चारों तरफ पानी ही पानी है. सोचिये यहां रहने वाले बेजुवानों का क्या हाल होगा. इस केंद्र में करीब 1200 पशु पक्षियों का वास है. 42 मवेशी मारे जा चुके हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Monsoon has wrecked havoc in many areas of the country. Gujarat, Maharashtra, Madhya Pradesh, Uttarakhand, Himachal Pradesh, Telangana, Andhra Pradesh are facing torrential rains these days. Many parts of Gujarat are facing flood crisis. Navsari district is highly affected with heavy rainfall where half of the areas are submerged under rainwater. Watch this video.