गुजरात में भयंकर बारिश के चलते डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. सौराष्ट्र क्षेत्र में कई लोगों की मौत की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. जामनगर, जूनागढ़ और राजकोट में नदियां उफन रही हैं. गुजरात में बारिश ने इस कदर ज़िंदगियों पर कहर बरपाया है कि सैलाब के बीच फंसे लोगों पर मौत झपट्टा मारने को बेताब है. लेकिन देवदूत लोगों को यमराज के हाथों से छुड़ाने में जुटे हुए हैं. इस भयंकर आपदा के बीच मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाह दी गई है. एनडीआरएफ की टीमों से लेकर एयरफोर्स लोगों की जान बचाने के लिए जी जान से जुटी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Extremely heavy rains lashed Rajkot and Jamnagar in Gujarat over the last 24 hours. Incessant rainfall has caused flood-like situations in Jamnagar, Rajkot and Junagadh. Watch the video for more information.