scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Flood: पॉश कॉलोनियों से लेकर मार्केट तक डूबे, देखें सूबे की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद का हाल

Gujarat Flood: पॉश कॉलोनियों से लेकर मार्केट तक डूबे, देखें सूबे की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद का हाल

देश के 10 से ज्यादा राज्यों में मानसून का तांडव देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के बाद जहां शहर-शहर सैलाब का संकट है, वहीं तमाम नदियां उफान पर हैं और अपने किनारे बसी आबादी और मकानों को उजाड़ने पर तुली हैं. सबसे बड़ा सैलाबी संकट इस वक्त गुजरात पर मंडरा रहा है, जिसके 8 जिलों में भारी बारिश के बाद हालात गंभीर हैं. गुजरात की आर्थिक राजधानी समझे जाने वाले अहमदाबाद में बादल फटने जैसे हालात हो गए हैं. पॉश कॉलोनियों से लेकर मार्केट तक, सभी पानी में डूब गए हैं. लोगों का जीना दूभर है. देखें ये रिपोर्ट.

Monsoon orgy is being seen in more than 10 states of the country. The biggest flood crisis is currently looming over Gujarat, whose situation is critical after heavy rains in 8 districts. There has been a cloudburst-like situation in Ahmedabad. From posh colonies to markets, all are submerged in water.

Advertisement
Advertisement