scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Flood: स्मार्ट सिटी अहमदाबाद पानी-पानी, 8000 करोड़ के बजट पर उठने लगा सवाल

Gujarat Flood: स्मार्ट सिटी अहमदाबाद पानी-पानी, 8000 करोड़ के बजट पर उठने लगा सवाल

गुजरात में बारिश आफत बन कर बरस रही है. आधा गुजरात बाढ़ की चपेट में है. कई इलाके पूरी तरह से डूब गए हैं. बस मदद के लिए नाव का इंतजार है. हालात ये है कि मंगलवार को एक ही दिन में 14 लोगों की बाढ़ से जान गई. मौजूदा बारिश में अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है. नवसारी में सबसे ज्यादा कहर बरपा है. यहां कई इलाके लबालब हैं. घरों में पानी घुस आया, सामान तैर रहे हैं, पानी के थपेड़ों से दीवार तक दरकने लगे हैं. तापी में दोसवाडा डैम ओवरफ्लो हो गया है. डैम लबालब होने से मिंडोला नदी में पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. रामजी मंदिर के सामने से गुजरने वाला नदी पर बना पुल भी लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. देखें गुजरात आजतक.

Advertisement
Advertisement