गुजरात के कच्छ और अमरेली में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इन इलाकों में पानी भर चुका है, जिससे जनजीवन और वन्य जीवन दोनों प्रभावित हुए हैं. मानसून के दौरान गुजरात के कई इलाके पानी से लबालब हो जाते हैं. कच्छ में एक लक्ज़री कार को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया. अमरेली के 15 रिहायशी इलाके पानी की चपेट में हैं. सोमनाथ मंदिर की पहली बारिश के बाद हरियाली और सुंदरता बढ़ गई है.