देश के कई इलाकों में कुदरत ने कोहराम मचा रखा है. बाढ़ और बारिश का रौद्र रूप गुजरात में नजर आ रहा है, बीते चार दिनों से बारिश ऑउट ऑफ कंट्रोल है. गुजरात के आठ जिलों में बारिश अटैक से मचे हाहाकार मचा हुआ है. गुजरात के नवसारी में आसमानी आफत से त्राहिमाम मचा हुआ है. बारिश ऐसी हुई कि लोग अपने घरों के अंदर हाउस अरेस्ट हो गए, उस घर में जहां पर कई फुट पानी भरा हुआ है. अब जिंदगी की उम्मीद रेस्क्यू करने पहुंची टीम से है. देखें