गुजरात में कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गुजरात सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी प्राइवेट अस्पतालों और क्लीनिक को कोविड के इलाज की मंजूरी दे दी है. दरअसल गुजरात में गुजरात में कोरोना के इलाज की मंजूरी मिले अस्पतालों में बेडों की कमी का संकट सामने आया है, जिससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है. देखें वीडियो.
In view of the situation due to Corona in Gujarat, the state government has taken a big decision. Gujarat government has approved all private hospitals and clinics to treat Covid patients. Earlier huge crisis of beds seen in the hospitals of Gujarat. Watch video.