scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के रोकथाम के मुद्दे पर Gujarat High Court नाराज, रुपाणी सरकार को लगाई फटकार

Corona के रोकथाम के मुद्दे पर Gujarat High Court नाराज, रुपाणी सरकार को लगाई फटकार

गुजरात हाईकोर्ट ने सूबे में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने गुजरात की विजय रुपाणी सरकार को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि सूबे के लोग समझ रहे हैं कि वो भगवान भरोसे हैं. हाईकोर्ट ने ये भी कहा, दिवाली के बाद केस एकदम कम हो गए थे. फरवरी आते-आते सरकार भूल गई कि कोरोना है. कोर्ट ने गुजरात सरकार से कई सवाल मसलों पर जवाब मांगे हैं. इस मामले की अगली सुनवाई अब 15 अप्रैल को होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Gujarat High Court came down heavily on the State government during the hearing on a suo motu public interest litigation petition on the worsening COVID-19 situation and asked it to file a detailed affidavit by April 15 on the measures the authorities were taking to control the pandemic. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement