जहां बरसों से शराबबंदी है, उस गुजरात में जहरीली शराब का ऐसा कांड हुआ है जिसने पूरे गुजरात को झकझोर दिया है. जहरीली शराब पीने से गुजरात के बोटाद में 31 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. कई दर्जन गंभीर रूप से बीमार हैं. चोरी छिपे बिक रही शराब में मेथनॉल की मात्रा ज्यादा बताई जा रही वहीं सरकार का कहना है कि सीधे केमिकल को ही पाउच में पैक कर बेच दिया गया. गुजरात में शराबबंदी बस कागजों में है। एक तरफ गुजरात के बोटाद में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वहीं राजकोट और सूरत में अवैध शराब की भट्ठियां बिना किसी रोकटोक के चल रही हैं. देसी शराब की इन भट्ठियों की खबर सबको है बस गुजरात पुलिस बेखबर है. देखें गुजरात आजतक.