scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat जहरीली शराब कांड पर बड़ा खुलासा, पुलिस ने किया केमिकल से मौत का दावा

Gujarat जहरीली शराब कांड पर बड़ा खुलासा, पुलिस ने किया केमिकल से मौत का दावा

गुजरात के शराब कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. गुजरात पुलिस ने बड़ा दावा किया है. पुलिस के कहा है कि मारे गए लोगों ने शराब नहीं सीधा केमिकल पिया. इस मामले में इमोस कंपनी के गोडाउन मेनेजर जयेश उर्फ राजू को पुलिस ने अहमदाबाद से हिरासत में लिया था. ईमोस कंपनी मिथाईल के बिजनेस से जुड़ी कंपनी है. आरोप है कि लोगों को शराब देने की जगह सीधा केमिकल का पाउच दे दिया गया. अब तक कुल 600 लीटर केमिकल की सप्लाई हुई थी जिसमें से पुलिस ने लगभग 450 लीटर मिथायल पकड़ लिया है जो इस्तेमाल होना था. देखें पूरी खबर विस्तार से.

Gujarat Police has made a big claim regarding the poisonous liquor case of Gujarat. The police have said that the people did not drink alcohol but drank the chemical due to which they died. Till now a total of 600 liters of the chemical had been supplied. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement