scorecardresearch
 
Advertisement

कौन हैं Isudan Gadhvi, ज‍िनके AAP में आते ही Kejriwal के हौसले हुए बुलंद

कौन हैं Isudan Gadhvi, ज‍िनके AAP में आते ही Kejriwal के हौसले हुए बुलंद

आम आदमी पार्टी अपना दायरा बढ़ा रही है. सूरत महानगरपालिका चुनावों में 27 सीटें जीतने के बाद आप के हौसले बुलंद हैं. इसके लिए गुजरात में अब केजरीवाल ने एक और राजनीतिक चाल चली है. गुजरात के स्थानीय पत्रकार इसुदान गढ़वी को पार्टी ज्वाइन कराया है. इसुदान गढ़वी गुजरात के बेहद लोकप्रिया टीवी एंकर हैं, साथ ही वह गुजराती मीडिया में सबसे कम उम्र के चैनल हेड थे. पिछले 5 सालों से इसुदान राज्य के मशहूर वीटीवी गुजरात पर एक लोक्रप्रिय प्राइम टाइम टीवी शो होस्ट करते थे. देखें वीडियो.

Aam Aadmi Party is to contest the assembly election on 182 seats in Gujarat next year. For this, Kejriwal has now made another political move in Gujarat. Isudan Gadhvi, a local journalist from Gujarat joined AAP. Isudan Gadhvi is a very popular TV anchor of Gujarat, as well as he was the youngest channel head in Gujarati media. Watch video.

Advertisement
Advertisement