गुजरात के मोरबी से आ रही वो बड़ी खबर जिस पर पूरे देश की निगाहें इस वक्त लगी हैं. जी हां, मोरबी का भीषण पुल हादसा. हादसे में मरने वालों की संख्या 134 पहुंच चुकी है. कल शाम करीब साढ़े छह बजे मोरबी के मच्छु नदी पर बना हैंगिंग ब्रिज टूट कर गिर गया था. हादसे के वक्त पुल पर करीब पांच सौ लोग मौजूद थे. अभी भी मच्छु नदी में एनडीआरएफ और नेवी के गोताखोर सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं. आपको छह तस्वीरें के जरिये मोरबी हादसे की पूरी कहानी दिखाते हैं.
The death toll in Morbi is increasing continuously. So far 134 people have died. Now it is very important to know what happened after all that so many lives were destroyed at once. Whose fault was it, 134 people fell asleep to death?