गुजरात में स्कूल के 25 से अधिक छात्रों ने एक-दूसरे के हाथों पर ब्लेड से वार किए. यह घटना वीडियो गेम देखने के बाद एक चैलेंज के रूप में हुई. छात्रों ने ट्रुथ एंड डेयर गेम खेलते हुए ये किया, जिसमें ब्लेड मारने वाले को 10 रुपये मिलने और न कर पाने पर 5 रुपये देने का नियम था.