scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat, MP Flood: कहीं ड्राइवर समेत डूबी जेसीबी, कहीं सैलाब में फंसी इंसानी जिंदगी!

Gujarat, MP Flood: कहीं ड्राइवर समेत डूबी जेसीबी, कहीं सैलाब में फंसी इंसानी जिंदगी!

गुजरात और मध्य प्रदेश में भी सैलाबी मुसीबत उफान पर है. नदियां तेज धार से कस्बों, घरों, गांवों को शिकार बनाती जा रही हैं. दोनों राज्यों में आसमानी आफत पूरी ताकत से बरस रही है. घर बार, कार, बाजार, बस्ती, दुकान, कस्बे, गांव सब कुछ बह गए हैं. जामनगर की कालावड़ तहसील की नदी में अचानक पानी आ गया, और एक शख्स सैलाब के बीच घिर गया, वो तो गनीमत रही कि गांव वालों ने वक्त रहते उसे बचा लिया, ज़रा भी देर होती को बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल अलीराजपुर में आसमान से मानो आफत बरसी है. भारी बारिश से सड़कों समंदर जैसा मंजर दिखने लगा है. अलीराजपुर के दरकली गांव मे पुलिया निर्माण का काम चल रहा था लेकिन निर्माण कार्य में लगा ट्रैक्टर बह गया. देखें वीडियो.

Gujarat and Madhya Pradesh are facing floods these days which have wreaked havoc in many of its districts. Rivers are being overflown, this has led to the drowning of houses, vehicles, markets, towns, villages, etc. The water level of the river in Kalavad tehsil of Jamnagar rose and a person was surrounded in the midst of the inundation, but fortunately, he was saved by the villagers in time, any delay could have resulted in a big accident. At the same time, in Alirajpur, the tribal area of ​​Madhya Pradesh, it was raining heavily. Due to heavy rains, the roads were waterlogged. Watch video.

Advertisement
Advertisement