scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Municipal Election: पीएम मोदी की मां वोट डालने पहुंचीं, देखें वीडियो

Gujarat Municipal Election: पीएम मोदी की मां वोट डालने पहुंचीं, देखें वीडियो

गुजरात में निकाय चुनाव चल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबाई और उनके सबसे छोटे भाई अपना वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे. पीएम मोदी की मां 99 साल की हैं और वो खुद चल कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने आयी हैं. मतदान केंद्र पर भारी सुरक्षाबल मौजूद हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं. सूरत में जीतने के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी गांधीनगर में भी चुनाव में उतरी है, ये भी एक वजह है कि ये सीट काफी महत्वपूर्ण हो गयी है. देखें गांधीनगर के पोलिंग बूथ से रिपोर्ट.

Municipal elections are going on in Gujarat. Prime Minister Narendra Modi's mother Hirabai and her youngest brother reached the polling booth to cast their vote. PM Modi's mother is 99 years old and she came to use her voting rights. Votes are being cast amidst heavy security. Watch this report from a polling booth in Gandhinagar.

Advertisement
Advertisement