scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat New CM: गुजरात के सीएम बनने के बाद क्या बोले Bhupendra Patel, देखें

Gujarat New CM: गुजरात के सीएम बनने के बाद क्या बोले Bhupendra Patel, देखें

विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसका ऐलान बीजेपी की विधायक दल की बैठक में किया गया. गुजरात में रविवार को विधायक दल की हुई बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लग गई है. नए सीएम के नाम को लेकर मंथन कल से ही चल रहा था. सीएम की रेस में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, सीआर पाटिल और गोरधन झड़फिया भी थे, लेकिन गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में फाइनल मुहर भूपेंद्र पटेल के नाम पर लगी. आज बीजेपी की विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में ये एलान किया गया. विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा और उनके नाम पर मुहर लगा दी गई. भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं. गुजरात के सीएम बनने के बाद क्या बोले भूपेंद्र पटेल? देखें ये वीडियो.

After the resignation of Vijay Rupani, Bhupendra Patel has become the new Chief Minister of Gujarat. Patel replaced Vijay Rupani as the chief minister of Gujarat, with just more than a year to go for elections in the state. Bhupendra Patel, the MLA from Ghatlodia, was named at a meeting of state BJP MLAs on Sunday afternoon in the presence of central observers Narendra Singh Tomar and Prahlad Joshi and party general secretary Tarun Chaug. What did Bhupendra Patel say after becoming CM of Gujarat? Watch this video.

Advertisement
Advertisement