scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Bridge Collapsed: टूटकर गिरा गुजरात का 'झूलता पुल', चश्मदीद ने सुनाया पूरा हादसा

Gujarat Bridge Collapsed: टूटकर गिरा गुजरात का 'झूलता पुल', चश्मदीद ने सुनाया पूरा हादसा

गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए हैं. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. तो वहीं पीएम मोदी से लेकर गुजरात के सीएम ने इस घटना पर दुख जताया है.

Many people have fallen into the river due to the sudden collapse of the cable bridge on the Machhu river in Morbi, Gujarat. After this accident, there has been an atmosphere of panic in the area. Police and administration started the rescue operation. The process of getting people out of the river is going on.

Advertisement
Advertisement