सूरत में जहरीली गैस की रिसाव के कारण चार लोगों की मौत हो गई है. खबर आई है कि सूरत के कोसंबा बोरसरा जीआईडीसी इलाके में ये हादसा हुआ. जीआईडीसी इलाके की नीलम इंडस्ट्रीज में ये हादसा तब हुआ जब केमिकल ड्रम खोलते ही जहरीली गैस का रिसाव हुआ.