सूरत के लिए 24 मई की तारीख अपने साथ एक गहरा दर्द लेकर आती है. चार साल पहले इसी दिन सूरत के सरथना इलाके में तक्षशिला इंस्टीट्यूट में लगी आग में 22 बच्चे जिंदा जल कर मारे गए थे. इस घटना में जान गंवाने वाले बच्चों के मां बाप इस घटना को कभी भूल नहीं पाते.