पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिन गुजरात दौरा है जिसमें वो 15000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी बुधवार को गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. इस बार के डिफेंस एक्सपो में दुनिया रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की झलक देखेगी. एक से बढ़कर एक मारक हथियार, रक्षा के साजो-सामान जिसके लिए कभी हम दूसरे देशों पर निर्भर थे, वो अब अपने देश बनने लगे हैं. वहीं, नाइन एमएम अस्मी मशीन पिस्टल जो 60 सेकेंड के भीतर सात से आठ सौ राउंड फायर कर नजदीकी लड़ाई में दुश्मनों के छक्के छुड़ा सकता है. देखें ये वीडियो.