गुजरात के भरूच में स्थित स्तंभेश्वर महादेव मंदिर दिन में दो बार जलमग्न हो जाता है. इसका प्राचीन इतिहास बहुत बड़ा है. स्तंभेश्वर मंदिर का वर्णन शिव पुराण के रूद्र संहिता में है. इसके अलावा स्कंदपुराण में भी इसका उल्लेख है. इस मंदिर के शिवलिंग का भी इतिहास काफी प्राचीन है. देखें ये वीडियो.
The Stambheshwar Mahadev Temple's ancient history is vast. The description of Stambheshwar temple is in Puranas. The history of the Shivling of this temple is also very ancient. Watch this video for more.