आज पूरा देश होलिका दहन मना रहा है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन ही बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी जिसकी खुशी में रंगों का उत्सव होली मनाई जाती है. लेकिन महाराष्ट्र में ये पर्व आस्था नहीं अन्धविश्वास के साथ मनाया जा रहा है. सूरत में होलिका दहन उत्सव में कुछ लोग शोलों पर चलते नजर आये. देखें ये वीडियो.
Today the whole country is celebrating Holika Dahan. But in Maharashtra, this festival is being with superstition. At the Holika Dahan festival in Surat, some people were seen walking on the fire. Watch this video.