गुजरात के सूरत में दिल दहलाने वाले हादसे का खौफनाक मंजर सामने आया है. सूरत के सरथाना इलाके में स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में बने एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में आग लग गई. भीषण आग के कारण कई स्टूडेंट्स की मौत की खबर है. जान बचाने के लिए कई छात्र कोचिंग इंस्टिट्यूट की खिड़कियों से कूद गए. आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी थी. इस हादसे की तस्वीरें देख आपका दिल दहल उठेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है. देखें वीडियो.
Many students were feared killed in a fire at Takshashila complex in a coaching institute in Sarthana area of Surat today. The coaching institute was on the second floor of the complex. The horrific visuals show kids falling off the burning building. Watch video.