scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात में फिर भूपेंद्र सरकार, शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे ये नेता

गुजरात में फिर भूपेंद्र सरकार, शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे ये नेता

गुजरात में नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए संभावित मंत्रियों गांधीनगर पहुंचे. तमाम गणमान्य मेहमान भी पहुंचे, वहीं जो संभावित मंत्री पहुंच चुके हैं उनमें शामिल हैं ऋषिकेश पटेल, हर्ष संघवी, मुकेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, बलवंत सिंह राजपूत, राघवजी पटेल. इन विधायकों के समारोह में शामिल होने के लिए तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री पूर्व सीएम, मंत्री, बीजेपी के कद्दावर नेता भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.

Many veteran leaders of BJP has reached Gandhinagar for the swearing in of the new government in Gujarat. Chief Ministers of all the states, former CMs, Ministers, strong leaders of BJP have also reached to attend the function.

Advertisement
Advertisement