scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Poisonous Liquor: गुजरात में जहरीली शराब ने छीना पिता का साया, बच्चों की मदद को आगे आई पुलिस

Gujarat Poisonous Liquor: गुजरात में जहरीली शराब ने छीना पिता का साया, बच्चों की मदद को आगे आई पुलिस

गुजरात के जहरीली शराब कांड में दस दिन के अंदर गुजरात पुलिस चार्जशीट दायर करेगी और इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. गुजरात में जहरीली शराब पीकर 42 लोगों की मौत हुई है, जबकि 97 को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कइयों की हालत काफी गंभीर है. पुलिस जांच में कई खुलासे हुए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी गुजरात से लेकर संसद तक इस मुद्दे को उठाकर मोदी सरकार से सवाल पूछ रही है. देखें ये रिपोर्ट.

Gujarat Police will file a chargesheet in Gujarat's Poisonous Liquor Case within ten days and the matter will be heard in the fast track court. In Gujarat, 42 people have died after drinking spurious liquor, while 97 have been admitted to the hospital due to deteriorating health.

Advertisement
Advertisement