गुजरात के वडनगर का रेलवे स्टेशन पीएम मोदी के जीवन पथ का अहम पडाव रहा है. इसी रेलवे स्टेशन पर उनके पिता की चाय की दुकान थी. वही दुकान जहां पढ़ाई से फुर्सत के बाद बाल नरेंद्र खुद चाय बेचा करते थे. वडनगर स्टेशन पर अब इस टी स्टॉल को धरोहर के तौर पर संजोया गया है. पीएम मोदी आज इस हेरिटेज स्टेशन का वर्चुअल उदघाटन करेंगे. वडनगर का तालाब भी उनके बालपन से जुड़ा है. जब वो छोटे थे तो गुजरात के शार्मिष्ठा झील में अक्सर खेलने जाया करते थे. 'बाल नरेंद्र' बुक के मुताबिक, यहां से वो एक मगरमच्छ के बच्चे को पकड़कर घर ले लाए. उनकी मां हीरा बा ने जब ये देखा तो बहुत नाराज हुईं और बाद में मां की डांट सुनकर वो मगरमच्छ के बच्चे को वापस छोड़ आए, देखें क्या है इस तालाब का हाल.
Prime Minister Narendra Modi will virtually inaugurate projects worth over Rs 1,100 crore in Gujarat on Friday. These projects include three new attractions in a state-of-the-art science city, a five-star hotel atop a railway station, new trains, among others. Watch ground report from Vadnagar lake where Modi used to play.