scorecardresearch
 
Advertisement

इस्तीफा देने की क्यों आई नौबत? देखें क्या बोले Gujarat के Former CM Vijay Rupani

इस्तीफा देने की क्यों आई नौबत? देखें क्या बोले Gujarat के Former CM Vijay Rupani

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पिछले दिनों अचानक सीएम पद से हटा दिया गया. उनकी जगह बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया है. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके विजय रुपाणी ने मंगलवार को कहा कि मुझे एक दिन पहले रात में बताया गया था कि आपको इस्तीफा देना है और फिर मैंने दोपहर को पद से इस्तीफा दे दिया. रुपाणी ने दावा किया कि उन्होंने खुद ही संगठन में जाने की इच्छा जाहिर की थी. गुजरात में पांच सालों तक मुख्यमंत्री रहे रुपाणी ने कहा, मैं पहले भी सीएम था, आज भी सीएम हूं और आगे भी सीएम रहूंगा यानी कि कॉमन मैन.ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Days after Vijay Rupani resigned as Gujarat Chief Minister, the BJP leader in an exclusive conversation with AajTak said he received instructions for the resignation from the party high command a night before. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement