scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Weather: गुजरात में भयंकर बारिश में हालात बदतर, अबतक 76 लोगों की मौत

Gujarat Weather: गुजरात में भयंकर बारिश में हालात बदतर, अबतक 76 लोगों की मौत

Gujarat Weather: गुजरात के डांग जिले का शिव घाट आम दिनों में शांत और खूबसूरत नजर आता है लेकिन इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश ने यहें के मंजर को डरावना बना दिया है. मंदिर के ठीक पीछे किस तरह किसी वॉटर फॉल की तरह पानी गिर रहा है. पानी धीरे धीरे पास की सड़क को आगोश में ले रहा है और हादसे के डर से इधर से गुजरने वाले लोग ठिठके हुए हैं. सैलाब का सितम सबसे ज्यादा नवसारी पर टूटा है. ड्रोन से ली गई तस्वीर में सब कुछ डूबा-डूबा नजर आ रहा है. आलीशान ऊंची इमारतें, दुकान, सड़क सब कुछ पानी-पानी है, पूरी तरह बाढ़ का मंजर है. अबतक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, सूरत सहित 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. देखें ये वीडियो.

Heavy rains have lashed Gujarat and wrecked havoc in the city. As many as 14 people have died in rain-related incidents in Gujarat in the last 24 hours. The incessant rainfall has wreaked havoc in several parts of the state, including Ahmedabad and Rajkot. With this, a total of 76 people have died so far in the state. A total of 31,000 people have been relocated while over 500 people have been rescued. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement