गुजरात में इस साल भारी बारिश के चलते कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिसके चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है. अहमदाबाद में लगातात हो रही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. वहीं जामनगर में एक स्कूल बस पानी में बह गई. उस समय बस में 9 बच्चे, 2 टीचर सवार थे. जामकंडोरणा तहसील में लगातार हो रही बारिश के चलते फोफल नदी पर बना पुल गिर पड़ा. पानी का प्रहार इतना तेज था मानो सब कुछ बहा ले जाने पर आमादा हो. जिला प्रशासन की तरफ से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है और लोगों तक जरूरी मदद पहुंचाई जा रही है. देखें ये रिपोर्ट.
Due to heavy rains in Gujarat this year, a flood-like situation has arisen in many cities. A school bus was washed away in water in Jamnagar. At that time 9 children, 2 teachers were in the bus. Due to incessant rains in Jamkandorana tehsil, the bridge over the Phofal river collapsed.