scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat CM Resign: कौन हैं वो तीन अहम चेहरे, रुपाणी के बाद जिन्हें बीजेपी कर सकती है आगे?

Gujarat CM Resign: कौन हैं वो तीन अहम चेहरे, रुपाणी के बाद जिन्हें बीजेपी कर सकती है आगे?

शनिवार दोपहर को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रुपाणी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंप दिया है. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उसके पहले रुपाणी का इस्तीफा ने सबको चौंका दिया है. रुपाणी ने जिम्मेदारी देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. सीएम के रेस में अब तीन नाम सबसे आगे हैं. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मत्स्यपालन पशुपालन डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और नितिन पटेल सीएम की रेस में सबसे आगे हैं. देखें वीडियो.

Ahead of Gujarat polls in 2022, Vijay Rupani quits as Chief Minister. After Rupani's resignation, names of three probable candidates including union health minister Mansukh Mandviya, Gujarat Deputy CM Nitin Patel, and Parshottam Rupala are doing rounds. After quitting as the CM, Rupani said that the decision has been taken in the state's interest and he will now work to strengthen the party. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement